Online Shikayat Kaise Kare? CM Ko Online Shikayat Kaise Kare – जानिए PM Se Online Shikayat Kaise Kare हिंदी में!
PM Se Shikayat Kaise Kare भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर बहुत सी तरह की योजना बनाई है और नागरिकों की समस्या को देखते हुए ही सरकार ने ऑनलाइन शिकायत सुनने के लिए एक अलग पोर्टल लाँच किया है। जिसके द्वारा प्रदेश के नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है, और समस्या का समाधान पा सकते है।
[toc] देश में हर दिन भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है और देश के प्रधानमंत्री इसे रोकने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे है। तथा देश के नागरिक भी इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कर सकते है। इसकी मदद से आप घर बैठे ही ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।
तो आईये जानते है अब Online Shikayat Kaise Kare यदि आप भी किसी तरह की शिकायत करना चाहते है तो यह पोस्ट Mukhyamantri Se Shikayat Kaise Kare शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएँगे। और अपनी समस्या का समाधान कर पाएँगे।
Online Shikayat Kaise Kare
प्रदेश के नागरिकों के लिए सरकार के द्वारा उठाया गया यह एक बहुत बड़ा कदम है। अब देश के नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
यदि आपकी कोई समस्या सुनी नहीं जा रही है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आप सूचना पोर्टल की मदद से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत आसानी से पहुंचा सकते है।
CM Ko Online Shikayat Kaise Kare
CM Helpline की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत शिकायत के समाधान के साथ उससे सम्बन्धित सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाती है अगर वह दोषी होता है तब। आइये अब जानते है CM Helpline Shikayat Kaise Kare:
- Go To Website
CM Helpline 181 में शिकायत करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट CMhelpline.Mp.Gov.In पर जाना होगा
- Select Second Option
अब इसमें दूसरे ऑप्शन शिकायत/ मांग / सुझाव दर्ज करे पर क्लिक करना है।
- Tap On I Accept Button
एक नयी विंडो ओपन होगी उसमें आपको कुछ सुझाव मिलेंगे उन्हें ध्यान से पढ़कर एक्सेप्ट चेक बॉक्स में क्लिक करे और I Accept बटन पर क्लिक करे।
- Enter Personal Details
अब अगले पेज में शिकायतकर्ता को अपनी जानकारी भरनी है जानकारी को सही-सही भरे।
- Enter Complaint Details
शिकायत सम्बन्धित जानकारी को भरे शिकायत सम्बन्धित दस्तावेज़ को स्कैन करके उसे फॉर्म में Attach करना है। और इससे सम्बन्धित को दस्तावेज़ नहीं है तो Attach करना ज़रुरी नहीं है।
- Tap On Submit Button
शिकायत पूरी करने के बाद जन शिकायत को दर्ज करे बटन पर क्लिक करे। शिकायत दर्ज होने के बाद आपको एक शिकायत क्रमांक मिलेगा साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दिया जाएगा। शिकायत की स्थिति पता करने के लिए शिकायत क्रमांक को अपने पास सम्भालकर रखे।
PM Se Online Shikayat Kaise Kare
आप भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से घर बैठे ही किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते है और उसका निवारण प्राप्त कर सकते है। तो जानते है PM Se Online Shikayat Kaise Kare:
- Go To Website
प्रधानमंत्री जी को शिकायत करने के लिए आपको PMindia की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Interact With PM
वेबसाइट पर जाने के बाद Scroll Down करे यहाँ आपको Interact With PM का ऑप्शन मिलेगा इसके नीचे आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे:
- Share Your Ideas, Insights And Thoughts – इस पर क्लिक करके आप अपने सुझाव दे सकते है। यदि आपके पास कोई विचार है या सुझाव है तो आप इस ऑप्शन में बता सकते है।
- Write To The Prime Minister – इस ऑप्शन में आप अपनी शिकायत को लिख सकते है। आप किसी तरह की शिकायत करना चाहते है तो इसमें लिख सकते है शिकायत करने के लिए इस पर क्लिक करे।
- New Page
अब आप उस पेज पर चले जाएँगे जहाँ आप अपनी शिकायत को लिख सकते हैं।
- Enter Your Details
आपको अपनी सभी जानकारी इस फॉर्म में देनी होगी आप अपने फॉर्म के साथ जो ज़रुरी दस्तावेज़ है वो भी जोड़ सकते है और अपनी शिकायत को जमा कर सकते है।
तो इस तरह से आप भारत के प्रधानमंत्री जी से ऑनलाइन शिकायत कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।