Dr. Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana

Dr. Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana | डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना छत्तीसगढ़ 2022

डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना छत्तीसगढ़ 2020-21 (पात्रता, आवेदन फॉर्म, दस्तावेज, सूची, लिस्ट, हेल्थ कार्ड) (Dr. Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana Chhattisgarh in hindi) (Eligibility, Documents, Application Form Online, Health Card Download, Health Insurance)

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में स्वास्थ्य परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी बीमा योजना लांच की गई है, इस बीमा योजना का नाम डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना है.  इस योजना के अंतर्गत लोगों को 2000000 रुपये तक  की सहायता प्राप्त होगी. इस योजना का लाभ किस तरह लिया जा सकता है और कौन-कौन से लोग इस योजना में शामिल हो सकते हैं सभी जानकारी विस्तार से जानने के लिए अंत तक पढ़े-

Dr Khubchand Baghel Health Assistance Scheme Chhattisgarh in hindi

डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना

नामडॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
लाभार्थीगरीब प्रदेश वासी
लाभमुफ्त स्वास्थ्य बीमा
बीमा राशि5 – 20 लाख तक
प्रीमियमनहीं देना होगा
आवेदन प्रक्रियाअभी नहीं
वैबसाइटनहीं हैं
टोल फ्री नंबरनहीं हैं

अब तक तकरीबन 6 स्वास्थ्य योजनाएं छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही थी, इन सभी योजनाओं को मुख्यमंत्री द्वारा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में जोड़ा गया है वे सभी 6 योजनाएं निम्न प्रकार है-

  1. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत)
  2. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
  3. संजीवनी सहायता कोष
  4. मुख्यमंत्री श्रवण योजना और
  5. नेशनल चाइल्ड हेल्थ प्रोग्राम चिरायु
  6. मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना

डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना लाभ [Benefits]

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार से स्वास्थ्य लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा योजना के भीतर तकरीबन 90% जनता को स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा ऐसा प्रावधान है योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं-

  1. प्रदेश में रहने वाले वे लोग जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत 500000 रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा.
  2. इसके अलावा जिन लोगों के पास राशन कार्ड उपलब्ध है उन्हें 50000 रुपये की सहायता ओपीडी एवं अन्य स्वास्थ्य ट्रीटमेंट के लिए दी जाएगी.
  3. चूंकि इस योजना के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को जोड़ दिया गया है इसलिए प्रदेश के रहने वाले लोगों को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के रूप में स्वास्थ्य संबंधी सहायता के रूप में 500000 से 20 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी.

डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के भीतर कौन कौन लाभ ले सकता हैं और लगने वाले दस्तावेज कौन-कौन से होंगे [Eligibility And Documents]

  1. अंत्योदय कार्ड

प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए अंत्योदय कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं जिन लोगों के पास अंत्योदय कार्ड बने हुए हैं वे इस योजना का अहम हिस्सा बन सकते हैं अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अंत्योदय कार्ड का होना अनिवार्य है

  1. राशन कार्ड

इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उन्हें भी विशेष प्रकार की सुविधा दी जाएगी अतः अगर आप सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है

  1. फिलहाल इस योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड का होना अनिवार्य नहीं है, उपयुक्त दस्तावेजों के साथ भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. जैसे ही कोई मरीज इस योजना के लिए लाभ लेता है तो हॉस्पिटल द्वारा उन्हे e-card दिये जायेंगे जिसके जरिये वे आसानी योजना का लाभ ले सकेंगे और कैशलेस पेमेंट करने योग्य हो जायेंगे.
  2. अन्य पहचान पत्र

मुख्यतः यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लांच की जा रही है, इसमें केंद्र सरकार का कोई रोल नहीं है इसीलिए जरूरी है कि जो लोग इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं, उनके पास प्रदेश के निवासी होने के सारे उपयुक्त दस्तावेज मौजूद हो जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबूक अथवा परिचय पत्र आदि।

डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आवेदन कैसे करे ?[How to Apply]

योजना संबंधित अभी तक केवल इतनी ही जानकारी सरकार द्वारा दी गई है कि कितने अमाउंट का लोगों को इलाज मुफ्त में मिलेगा लेकिन इस योजना के अंतर्गत किस तरह आवेदन किया जा सकता है और कैसे इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी अभी सरकार द्वारा बताई नहीं गई है. जैसे ही यह जानकारी हमें प्राप्त होगी हम इस पेज को अपडेट कर देंगे। अतः सारी जानकारी को समय पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे पेज को सब्सक्राइब कर सकते हैं अथवा साइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *