PM Kisan Mandhan Yojana in hindi | प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना 2022
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना 2022 [Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana in hindi (PM-KMY)] [लिस्ट, योग्यता, ऑनलाइन आवेदन पंजीयन फॉर्म, प्रीमियम चार्ट, पेंशन कार्ड, चेक सूचि, हेल्पलाइन, नियम] [How to apply, Onlline Form, FAQ, Pension Card @pmkmy.gov.in]
मोदी जी ने दोबारा सत्ता में आने से पहले किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था. इसी वादे को पूरा करने हेतु एवं किसानों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मोदी जी ने कुछ योजनाओं को शुरू भी किया है. उन्हीं योजनाओं की सूची में से एक योजना है ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’, जिसमें किसानों का भविष्य सुरक्षित, सक्षम एवं बेहतर बनेगा और इससे अधिक से अधिक किसान अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कृषि में ध्यान देंगे जिससे कृषि का विकास भी हो सकेगा. हालही में इस योजना से जुड़ने के लिए किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके माध्यम से सरकार किसानों को क्या लाभ प्रदान कर रही है, और इस योजना में शामिल कैसे हुआ जा सकता है. यह सब कुछ आपको नीचे हमारे इस लेख में दिए गये बिन्दुओं में मिल जायेगा.
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना
नाम | प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना (PMKMY) |
लाभ | किसानों को पेंशन |
लाभार्थी | भारत के सभी छोटे एवं सीमांत किसान |
संबंधित विभाग/मंत्रालय | कृषि एवं कल्याण मंत्रालय |
लांच दिनांक | 9 अगस्त |
घोषणा हुई | जून 2019 |
पेंशन की राशि | 3000 रूपये प्रति माह |
योजना की घोषणा की गयी | कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर |
पोर्टल | pmkmy.gov.in |
टोल फ्री नंबर | 180030003468 |
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना की विशेषताएं (Key Feature of the Scheme) –
उद्देश्य –
ऐसे छोटे एवं सीमांत गरीब किसान जो बहुत समय से कृषि कार्य कर रहे हैं, उन्हें उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार पेंशन प्रदान कर सहायता देने जा रही है.
पेंशन लाभ –
इस योजना में पेंशन स्वरुप जो राशि किसानों को उनके 60 साल पूरे होने के बाद यानि वृद्धावस्था में पहुंचने के बाद दी जाती रहेगी, वह मासिक आधार पर 3,000 रूपये होगी.
पैसों का भुगतान :-
इस योजना में पेंशन भोगी जिन्हें पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी वह उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर मोड के माध्यम से दी जाएगी.
किसानों का योगदान (प्रीमियम) :-
पेंशन फण्ड में योगदान देने के लिए आवश्यक राशि किसानों की उम्र के अनुसार अलग – अलग होगी. यदि किसान सबसे न्यूनतम आयु जो इस योजना में निर्धारित की गई है उसमें आवेदन करता है, तो उसे हर महीने 55 रूपये जमा करने होंगे. वहीं अगर कोई व्यक्ति निर्धारित आयु में से सबसे अधिक आयु मतलब 40 वर्ष में आवेदन करता है तो उसे हर महीने 200 रूपये तक का योगदान देना होगा. योजना में सामान रूप से प्रीमियम का 50 प्रतिशत केन्द्रीय सरकार द्वारा दिया जायेगा, जो कि जीवन सुरक्षा बिमा (LIC) द्वारा भरा जायेगा.
खाते को सक्रिय रखने के लिए :-
इस योजना में एक बार शामिल होने के बाद किसानों को इसे सक्रिय रखने के लिए कम से कम 5 साल तक योगदान देना होगा. इसके बाद अगर वे इसमें योगदान करना बंद करना चाहते हैं और अपने अब तक जमा किये हुए पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो वे यह कर सकते हैं.
पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाने पर :-
यदि किसी कारण से पेंशन भोगी का स्वर्गवास हो जाता है तो ऐसी स्थिति में नामांकित व्यक्ति राशि निकाल सकता है. और यदि पति / पत्नी को नामांकित व्यक्ति के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है तो वह कुल पेंशन राशि का 50% प्राप्त करने का हकदार होगा और इसे पारिवारिक पेंशन माना जायेगा.
मोदी सरकार ने टारगेट रखा है कि 1 साल में लगभग 10 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन इस योजना के अंतर्गत कराया जायेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इस योजना के लिए 900 करोड़ का बजट पास किया है, जो वित्तीय साल 2019-20 के लिए है.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता (PMKMY Eligibility Criteria) –
भारतीय नागरिक :-
इस योजना के तहत पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक का भारत के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का नागरिक होना आवश्यक है.
छोटे एवं सीमांत किसान :-
ऐसे किसान जो छोटे एवं सीमांत किसानों की श्रेणी में आते हैं, उन्हें इस पेंशन योजना का हिस्सा बनने का अधिकार दिया गया है. कोई बड़ा किसान जिसके पास अधिक मात्रा में जमीन है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है.
गरीबी रेखा से नीचे आने वाले किसान :-
ऐसे किसान जो छोटे एवं सीमांत श्रेणी में तो आते हैं, लेकिन इसके साथ ही इस योजना में आवेदन करने के लिए उनका गरीबी रेखा से नीचे का होना भी आवश्यक है.
आयु का निर्धारण :-
इस योजना के ड्राफ्ट में यह उल्लेख है कि ऐसे कृषि श्रमिक जो इस पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच में इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा. अन्यथा वह इस योजना में शामिल होने के लिए पात्र नहीं माना जायेगा.
अधिकतम जमीन :-
इस योजना के लाभार्थी किसानों के पास 2 हेक्टेयर यानि 5 एकड़ जमीन से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents Required) –
स्थानीय प्रमाण पत्र :-
यह योजना कानूनी रूप से भारत के निवासियों के लिए शुरू की गई है, इसलिए उन्हें अपने राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये स्थानीय प्रमाण पत्र की कॉपी की आवश्यकता पड़ सकती है.
बीपीएल प्रमाण पत्र :-
पेंशन का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को इस योजना में अपने बीपीएल प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी भी अपने पास रखना अनिवार्य है.
आयु प्रमाण पत्र :-
आयु पात्रता पर खरा उतरने के लिए आवेदकों को अपने आयु का प्रमाण देना भी आवश्यक है जोकि उनकी वर्तमान आयु को दर्शायेगा.
किसानों का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र :-
किसानों को उनके अधिकारिक कृषि रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी जमा करनी होगी, जिसके माध्यम से यह निश्चित हो सकेगा कि आप छोटे और सीमांत किसानों की श्रेणी से संबंध रखते हैं या नहीं.
आधार कार्ड :-
जब आप इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए जायेंगे, तब आपका मुख्य दस्तावेज आधार कार्ड हो सकता है जोकि आपकी पहचान के लिए होगा.
जमीन के पेपर :-
आवेदकों को अपनी जमीन के बारे में जानकारी देने के लिए अपने जमीन के पेपर रजिस्ट्रेशन के दौरान दिखाने होंगे. इसलिए आवेदक इसे भी साथ में अवश्य रखें.
बैंक खाते की जानकारी :-
इस योजना में कैश में पैसे का लेनदेन नहीं किया जाना है जो भी लेनदेन होगा सब बैंक के माध्यम से किया जायेगा और यह पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता प्रदान करने के लिए है. इसलिए आवेदकों को अपने बैंक खाते की जानकारी देने के लिए भी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना आवेदन फॉर्म (How to apply for PM Kisan Mandhan Yojana through CSC) –
पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस योजना के आवेदन देश के सभी कॉमन सर्विस सेंटर में किये जा रहे है. योग्य लाभार्थी वहां जाकर इस योजना के लिए रजिस्टर कर सकते है. इसके अलावा राज्य नोडल ऑफिस में भी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के रजिस्ट्रेशन किये जा रहे है.
- इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र किसान अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र के सीएससी सेंटर में जायें.
- वहां पहुंचने के बाद उन्हें सीएससी के अधिकारीयों से सम्पर्क करना होगा, उन्हें बताना होगा कि आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं.
- इसके बाद वे अधिकारी आवेदक से उनके दस्तावेज लेकर यह पुष्टि करेंगे कि वह इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्य है या नहीं.
- एक बार इसकी पुष्टि हो गई इसके बाद वे अधिकारी इस योजना का डिजिटाइज्ड आवेदन फॉर्म ओपन कर आवेदक की ओर से उनकी सभी जानकारी उनमें भर कर फॉर्म जमा कर देंगे. और इस तरह से इस योजना में शामिल होने एवं लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- आपको बता दें कि इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाना है. लेकिन उन्हें सीएससी सेंटर से प्राप्त होने वाली यह सेवा के लिए 30 रूपये का एक छोटा सा शुल्क देना पड़ सकता है.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, लाभार्थी को पेंशन कार्ड दिया जायेगा, जिसमें एक यूनिक पेंशन आईडी नंबर लिखा होगा.
- केन्द्रीय अधिकारियों द्वारा इस योजना की यही आवेदन प्रक्रिया पीएम – किसान राज्य नोडल कार्यालयों में भी शुरू करने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (PM Kisan Mandhan Yojana Online Form Download)
- केंद्र सरकार ने इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना पोर्टल लांच किया है, आप इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको दाई ओर एक बटन दिखाई देगी, जिसमे लिखा होगा ‘क्लिक हियर टू एप्लाई नाउ’, आप उस पर क्लिक करें.
- फिर आपके सामने स्क्रीन पर 2 विकल्प आएंगे जोकि यह होंगे कि आप खुद से नामंकन करना चाहते हैं या लोक सेवा केंद्र से जुड़ कर करना चाहते हैं.
- चूकि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो इसके लिए इसमें से खुद से नामांकन करने के विकल्प को चुने. और उस क्लिक करें.
- इसके बाद आपको आपना मोबाइल नंबर डालकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपकी स्क्रीन पर एक बॉक्स शो होगा जहाँ आपसे कुछ जानकरी मांगी जाएगी, जैसे आपका नाम, ईमेल और एक कैप्चा कोड भी होगा. आप यह सभी जानकारी भर कर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.
- ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर जनरेट होने के बाद आप उसे इंटर कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें. अब आप इस पोर्टल के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे.
- यहां आपको ऊपर एनरोलमेंट की लिंक दिखाई देगी उस पर क्लिक करें और उसमे से आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का चयन कर उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. इससे आपका नामांकन पूरा हो जायेगा और आपको स्क्रीन पर एक सब्सक्राइबर आईडी दिखाई देगी. यह आपको सब्सक्राइबर आईडी होगी, इसे आप सुरक्षित करके रख लें.
सूची में अपना नाम देखने के लिए (How to Check PMKMY List)
- जब आपको नामांकन सूची में अपना नाम देखना होगा तो आप डैशबोर्ड में कम्पलीट वाले लिंक पर क्लिक कर उसमें से किसान मानधन योजना के नाम पर क्लिक करें.
- फिर आपको वहां पर अपनी सब्सक्राइबर आईडी डालकर सर्च आइकॉन पर क्लिक करना होगा. और फिर आपके सामने सूची खुल जाएगी जहाँ आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
- यदि आपका नाम इसमें नहीं है तो आप पेंडिंग वाले लिंक पर क्लिक करें और वहां से किसान मानधन योजना का नाम चुनकर सब्सक्राइबर आईडी डालें और सूची खुलने पर अपना नाम उसमें चेक करें.
प्रीमियम चार्ट –
शामिल होने पर उम्र | लाभार्थी मासिक योगदान (RS) | केन्द्रीय सरकार मासिक योगदान (RS) | कुल |
18 | 55 | 55 | 110 |
19 | 58 | 58 | 116 |
20 | 61 | 61 | 122 |
21 | 64 | 64 | 128 |
22 | 68 | 68 | 136 |
23 | 72 | 72 | 144 |
24 | 76 | 76 | 152 |
25 | 80 | 80 | 160 |
26 | 85 | 85 | 170 |
27 | 90 | 90 | 180 |
28 | 95 | 95 | 190 |
29 | 100 | 100 | 200 |
30 | 105 | 105 | 210 |
31 | 110 | 110 | 220 |
32 | 120 | 120 | 240 |
33 | 130 | 130 | 260 |
34 | 140 | 140 | 280 |
35 | 150 | 150 | 300 |
36 | 160 | 160 | 320 |
37 | 170 | 170 | 340 |
38 | 180 | 180 | 360 |
39 | 190 | 190 | 380 |
40 | 200 | 200 | 400 |